[Team Insider]: गोपालगंज (Gopalganj) में चोरों ने बीती रात आठ दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं एक ही साथ कई दुकानों के ताले टूटने से दुकानादारों में आक्रोश व्याप्त है। घटना उचकागांव (Uchkagaon) थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी बाजार की है। जिन दुकानों में चोरी की वारदात हुई है उनमें तीन दवा की दुकान, दो किराना दुकाल, जेनरल स्टोर, पेमेंट बैंक और निजी क्लिनिक शामिल है।
गांव वालों का आरोप
बताया जाता है कि देर रात चोरों ने एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने रामनाथ प्रसाद, संजय जायसवाल और नंदन कुमार की दवा दुकान, नवीन कुमार, शंभू प्रसाद की किराना और कास्मेटिक दुकान तथा डॉ बच्चा प्रसाद की क्लिनिक समेत आठ दुकानों में चोरी की। सभी दुकानों से नकदी, सामान मिलाकर लाखों की चोरी की। वहीं चोरी की घटना पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की। गांव वालों नें आरोप लगाया कि पुलिस रात्रिगश्त में ढिलाई कर रही है। इससे चोरी की वारदात हुई। दुकानदारों ने जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की। वहीं चोरी की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद का कहना है कि केस दर्ज किया जा रहा है. चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द पर्दाफाश किया जायेगा।