Team Insider: राज्य में ग्राम रक्षा दल(Gram Raksha Dal) लगातार सरकार से गुहार लगा रहा है। बीते कई दिनों से यह लोग लगातार गुहार लगा रहे हैं की इनकी मांगें पूरी हो लेकिन सरकार(Government)इनकी बात नहीं सुन रही।
ग्राम रक्षा दल की गुहार को किया जा रहा अनसुना
सरकार ग्राम रक्षा दल की गुहार को अनसुना कर रही। जिसके बाद उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा तो वह भाप के प्रदेश कार्यालय पहुंच गये। बता दें की आज यानि 5 जनवरी, सुबह ग्राम रक्षा दल एवं पुलिस मित्र कर्मी बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने लगे। साथ ही आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी।
सरकार नहीं कर रही सहयोग
वहीं एक महिला ने कहा कि सरकार हम लोगों से काम कराती है लेकिन जब मानदेय और नियमित करने का समय आता है। तब सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा वह लोग दशहरा, ईद, कोरोनावायरस जैसे कई आवश्यक कार्यों में सहयोग करते हैं। परंतु सरकार हम लोगों का सहयोग नहीं कर रही है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम यहां से नहीं हटेंगे।
ग्रामीण इलाकों में काम ठप
जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र जो काम करती है उनपर सरकार ध्यान नहीं दे रही। ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र के धरना प्रदर्शन के वजह से कुछ जगहों पर काम हो रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे इलाके है जहां काम ठप पड़ा हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में काम कैसे होगा। वहां कैसे नाइट कर्फ्यू का पालन करवाया जाएगा। बता दें की ग्राम रक्षा दल आत्मदाह करने की चेतावनी दे चुकी हैं। सरकार को इसपर ध्यान देने की जरुरत हैं। साथ ही कोरोना को हराने के लिए सावधान रहने की भी जरूरत हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरें को देखते हुए लोगों को खास ख्याल रखने की जरुरत हैं।