सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हीट स्ट्रोक के कारण एक मनरेगा मजदूर सहित चार की मौत हो गई है। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव निवासी 47 वर्षीय सुपेंद्र मांझी को लू लगने से मौत हो गई है। सुपेंद्र मांझी मनरेगा मजदूर था, गुरुवार को मजदूरी करने जा रहा था, रास्ते में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और सड़क पर गिर गया। ग्रामीण उसे उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
मधेपुरा में पुलिस को बड़ी सफलता, वांटेड बलवंत सरदार को किया गिरफ्तार
वही छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत एयरपोर्ट मोहल्ला मैं भी हीट स्ट्रोक से एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि उधर से गुजर रहे 112 डायल पुलिस वाहन ने उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल में मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय जगत सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह घर से अपने समधी के घर तेलपा जा रहा था, तभी एयरपोर्ट के समीप अचानक सड़क पर गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है।
मुंगेर लोकसभा सीट पर दोबार मतदान से SC का इंकार, याचिकाकर्ता को HC जाने की दी सलाह
वही तीसरी घटना में नगर थाना अंतर्गत दहियांवा योगिनिया कोठी के समीप एक युवक अचानक सड़क पर गिर गया, जब तक परिवार वाले उसे उठाकर अस्पताल ले जाते तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां टोला निवासी 35 वर्षीय विजय प्रसाद बताया गया है, पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
पटना साहिब और पाटलिपुत्र में मतदान कल… सभी बूथों पर होगी समुचित व्यवस्था, वोट डालने अवश्य जाएं
वहीं एक अन्य व्यक्ति को अचेत अवस्था में परिवार वाले लेकर सदर स्थल पहुंचे, जब तक डॉक्टर उसका उपचार करते तब तक उसकी मृत्यु हो गई। परिवार वालों ने बताया कि वह घर से बाहर किसी कार्य के लिए जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर गिर गये और वे लोगों उनको उठाकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि तपिश भरी गर्मी को लेकर सोनपुर अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के महदल्ली चक में एक वृद्ध समेत दो महिला की मौत लू लगने से हो गई है। जिसको लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है, इस संबंध में पंचायत के मुखिया नरोत्तम कुमार सिंह बबलू ने गुरुवार की शाम बताया कि लू लग जाने के कारण दो महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, उस दौरान विश्वनाथ सिंह की पत्नी लगभग 74 वर्षीय निर्मला देवी तथा दुर्गेश सिंह की 50 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से निर्मला देवी लगभग तीन दिनों से लू की चपेट में आ जाने से बीमार थी, वही नयागांव थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा को दोनों महिला की मौत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। बताते चलें कि लू के प्रकोप से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर चलते-चलते लोग बेहोश होकर गिर जा रहे हैं।