RANCHI : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड दिवंगत जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर कब्जा करने से जुड़े मामले में आज गुरुवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार अदालत के समक्ष सशरीर हाजिर हुए। उनके साथ रांची के एसएसपी भी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की बेंच ने डीजीपी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने उनसे मौखिक रूप से पूछा कि राज्य में अपराध रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाये गये है। बता दें कि भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व एम वाई इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया। पुलिस ने अब तक इस केस से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महागठबंधन में होगी JMM और LJP की एंट्री.. तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणा
बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणा की कि...