बिहार में एसआईआर कार्य के मामलें में सुम्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण कोर्ट के सामने दलील दे रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में सुनवाई हो रही है. RJD पार्टी एक सितंबर की समय सीमा में एक सप्ताह का विस्तार चाहती है. क्योंकि, 22 अगस्त के अदालती आदेश से पहले और बाद में 1,75,000 से ज़्यादा दावे किए गए थे. ऐसे में दावे और आपत्तियों की समय सीमा विस्तार के लिए अर्जी लगाई गई है.
Bhagalpur News गंगा और कोशी नदी उफान पर, नवगछिया में तबाही
कोर्ट के सामने आंकड़े पेश किए गए. 65 लाख नामों में से केवल 33,326 व्यक्तियों और 25 दलों के आवेदन कोर्ट के 22.08.2025 के आदेश के बाद मिले. 1,34,738 लोगों ने खुद नाम कटवाने का आवेदन दिया. वकील द्विवेदी ने कहा कि- समय सीमा बढ़ाने से पूरी मतदाता सूची की प्रक्रिया बाधित होगी. सभी पार्टियों को कारण सहित सूची दी गई थी. जिला चुनाव अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) बिहार की वेबसाइट पर सूचियां डाली गईं. अखबारों में विज्ञापन दिए गए. कोर्ट का आदेश पूरी तरह मान लिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 01.09.2025 से 25.09.2025 के बीच आपत्तियों व दावों पर विचार होगा और जिन मामलों में संदेह है वहां नोटिस जारी किए जाएंगे. सबसे अहम – अंतिम तिथि के बाद भी दावे/आपत्तियां दर्ज कराने पर कोई रोक नहीं है.






















