बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को पटना में हुई बैठकों के बाद शनिवार को उनका कार्यक्रम समस्तीपुर और अररिया में निर्धारित है. इन बैठकों को चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन से जोड़कर देखा जा रहा है.
पटना में दुर्गा पूजा पर यातायात प्रशासन अलर्ट, विशेष व्यवस्था की तैयारी
शुक्रवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जीत का नया मंत्र दिया उन्होंने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर महिला तक पहुंचना होगा और एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी होगी.शाह ने कहा कि चुनाव में बीजेपी और एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाना होगा. उन्होंने नेताओं से कहा कि जाति, धर्म और विचारधारा की सीमाओं से ऊपर उठकर केवल जनता से संवाद करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि एनडीए ही विकास और स्थिरता की गारंटी है.
शनिवार को अमित शाह समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्तर-मध्य बिहार के आठ जिलों- समस्तीपुर, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी. बैठक कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी, जहां डेलिगेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि आम कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा. अमित शाह हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसके लिए नरघोगी में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैठक के बाद शाह अररिया जाएंगे.






















