समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी की आय और संपत्ति का नया विवरण सामने आया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार और वित्तीय साल 2024–25 के लिए भरे गए आयकर रिटर्न (ITR) के अनुसार, मंत्री चौधरी की वार्षिक आय ₹8,83,740 दर्ज की गई है. वहीं उनकी पत्नी की आय ₹2,02,430 बताई गई है. यह विवरण 31 मार्च 2025 की स्थिति के अनुसार आयकर विभाग को प्रस्तुत किया गया है.
राजद की पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी: 52 कैंडिडेट्स में यादवों का दबदबा, सामाजिक न्याय पर जोर
वित्तीय दस्तावेजों के अनुसार, मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास ₹75000 की नकद राशि है, जबकि उनकी पत्नी के पास ₹4,38,148 नकद मौजूद है. बैंक खातों की बात करें तो मंत्री के SBI विधानमंडल खाते में ₹14,91,972.60 की राशि जमा है. उनकी पत्नी के SBI खाते में ₹1,08,566 हैं, जबकि एक अन्य SBI खाते (अंतिम अंक 89) में ₹11,17,200 की जमा राशि दर्शाई गई है. निवेश के मोर्चे पर भी मंत्री के पास अच्छा पोर्टफोलियो है. कंपनी के शेयर में ₹1,23,3000 का निवेश किया गया है, जबकि म्यूचुअल फंड्स में ₹77,41,510 की लागत दर्ज है. वाहनों की बात करें तो उनके पास एक पुरानी मारुति अल्टो कार (BR-1 Y 1684) है, जिसकी कीमत उन्होंने ₹60,000 बताई है.






















