बिहार के गया रेलखंड के नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस के रूकते ही अफरातफरी मच गई। दरअसल, नवादा स्टेशन पर माघ पूर्णिमा को लेकर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ पड़ी। जिसके कारण रिजर्वेशन वाले कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इसमें कई यात्री चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन में व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए। यात्रियों में रेल प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों का कहना था कि घटना के दौरान वहां न तो टीटीई मौजूद था और न ही सुरक्षा कर्मी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे महिला सहित तीन तीर्थयात्रियों की मौत… 2 घायल
इस संबंध में ट्रेन छूटने कारण परेशान यात्रियों ने कहा कि ‘हमलोग अपनी सीट तक जाने के लिए कई बार कोशिश किए, लेकिन काफी भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए’। बता दें कि इस दौरान कई बोगियों के दरवाजे बंद कर दिए जाने के बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों ने दरवाजे के शीशे तोड़ने की कोशिश की। बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने पर लोग गाली गलौज तक करने लगे, हालांकि लोगों का उग्र रूप देखकर बोगियों के दरवाजे को खोल दिया गया। जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-65.png)
ट्रेन के बोगियों में चढ़ने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था। उसके बाबजूद भी लोग एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए बोगियों में घुस रहें थे। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि कितना भी भीड़ हो लेकिन प्रयागराज स्नान करने के लिए जाना है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस नजर आई। जिसके कारण कुंभ में जाने वाले लोगों ने अपनी मर्जी से हमसफर ट्रेन को नवादा स्टेशन से खुलने दिया। भीड़ की वजह से ट्रेन को भैयकंप कर दिया गया। जिससे 2 मिनट की जगह करीब 20 से 25 मिनट तक ट्रेन नवादा स्टेशन पर रुकी रही।