बिहार की सियासत में हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उठे ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने स्पष्ट सफाई दी है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पास कुरआन शरीफ की प्रति है और वे पैगंबर का गहरा सम्मान करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए विवाद खड़ा कर रहे हैं.
रेलवे का नया नियम, छठ दीपावली पर टिकट बुक करना हुआ आरामदायक
तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे. यही वह सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. यह क्षेत्र तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट से सटा हुआ है, जिससे दोनों भाइयों की रणनीति और रिश्तों पर निगाहें टिक गई हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं रही. उन्होंने खुद को महात्मा गांधी का अनुयायी बताते हुए कहा कि उनकी राजनीति गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित रहेगी.






















