मलेशिया के कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए U-19 टी20 विश्व कप में निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार U19 टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में 2023 यानी पहले ही संस्करण जीता था।
‘यह देश का बजट नहीं, बिहार का चुनाव का पैकेज है’… बोले संजय राउत
U19 महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 82 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो।

क्या है ICC का कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल और उससे जुड़ा विवाद
गोंगाड़ी त्रिसा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। जिसके लिए फाइनल का विमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। गोंगाड़ी त्रिसा ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 77 की औसत से 309 रन बनाए इसके अलावा 7 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा U19 विश्व कप का पहला व एकमात्र शतक भी लगाया। जिसके लिए त्रिसा को विमेन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से भी नवाजा गया। गेंदबाजी विभाग में भारतीय महिला टीम के तरफ से वैष्णवी शर्मा ने 5 मैचों में सर्वाधिक 15 विकेट चटकाएं। भारतीय महिला U19 क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।