चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज बड़ी राहत मिली है। उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से शुक्रवार को जमानत दे दी गई है। साथ ही उनपर 10 लाख का बॉन्ड भरने का निर्देश दिया है। पिता को मिली जमानत के बाद राजद खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसके बाद लालू यादव के बेटों के साथ राजद के कई बड़े नेता अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए।
तेजस्वी ने जताई खुशी
राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लालू यादव के प्रशंसकों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते है। साथ ही उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा कि बेल मांगने का हक सभी को है। इसी कारण हमने बेल की अपील कि थी। जिसके बाद कोर्ट ने हमें डेट दिया और आज कोर्ट को हमारा पक्ष मजबूत लगा इसलिए हमें बेल मिल गई। आज का दिन हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है।
लालू को बताया मसीहा
लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि आज वह बहुत खुशी है। उनके पिता को रमजान के मौके पर जमानत मिली है। तेजप्रताप ने कहा कि “पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया है”।अपने पिता को मिली जमानत से पुरे राजद खेमे में खुशी लौट आयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमने इफ्तार पार्टी रखी है, जिसमें सभी लोग शामिल होकर हमारी खुशी का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि राजद के सुप्रीमो को बेल मिल चुकी है लेकिन अभी उसकी प्रक्रिया शेष है।
अमित साह को भेजा न्योता
वहीं अमित शाह को इफ्तार पार्टी का नेवता भेजने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने बताया कि हम सभी धर्मों को मानते है। हमने अमित शाह को इफ्तार पार्टी के लिए नेवता भेजा है। साथ ही सभी वर्गों के लोगों को इस पार्टी में बुलाया है।
राजद खेमे में खुशी की लहर
राजद सुप्रीमो को मिली जमानत के बाद राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि “आज का दिन बहुत अच्छा है। जहां एक तरफ रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज लालू आवास पर दावते इफ्तार का कार्यक्रम है। साथ ही आज ही के दिन रांची हाई कोर्ट ने राजद सुप्रीमो को बेल दे दी है। राजद पार्टी ने हमेशा न्यायालय के आदेश का पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे। रमजान के इस पवित्र महीने में राजद सुप्रीमो को जमानत मिलना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है”।
मिली गई जमानत
दरअसल आज हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेल मिली है। लालू प्रसाद की उम्र, बीमारी और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जमानत की गुहार लगाई गई थी। जिसपर रांची हाई कोर्ट ने सीबीआई की दलीलों को खारिज करते हुए सुनवाई के बाद लालू यादव को जमानत दे दी। साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए बॉन्ड देने है।