कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आजमनगर प्रखंड के गायघट्टा मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश की सांसद इकरा हसन ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने धारदार भाषण से उन्होंने सभा में मौजूद भीड़ को जोश से भर दिया। इकरा हसन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश को बांटने की राजनीति कर रही है, और एनडीए की सरकार समाज को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि जनता रोजगार, शिक्षा और महंगाई से परेशान है। इकरा हसन ने लोगों से अपील की कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि देश की दिशा बदलने का चुनाव है।
सांसद ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने मुसलमानों पर अत्याचार किया है, अगर बिहार में भी यही सरकार दोबारा आई तो यहां भी हालात वैसे ही होंगे। उन्होंने जनता से कहा कि बिहार की आवाम को एकजुट होकर महागठबंधन के पक्ष में मतदान करना चाहिए ताकि राज्य में अमन, भाईचारा और रोजगार की राह खुल सके।
बांका में गरजे राहुल गांधी.. हरियाणा से बिहार तक BJP कर रही है ‘वोट चोरी’
इकरा हसन ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार में सिर्फ जुमलेबाजी हुई है, वास्तविक विकास नहीं। आज गरीब तबके के लोग महंगाई से त्रस्त हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, और मजबूर होकर युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है।
सभा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हर घर में रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने तेजस्वी यादव की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्वी युवाओं की उम्मीद हैं और बिहार को एक नई दिशा दे सकते हैं।
इकरा हसन ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ नकल करने में माहिर है। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, और यह बदलाव केवल महागठबंधन की जीत से संभव है। उन्होंने अंत में सभी जाति और धर्म के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।






















