सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में अवैध रूप से चुलाई शराब के निर्माण का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर 150 लीटर देसी और 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अमनौर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा गांव के दुखन मोड़ के पास स्थित एक घर में अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नागेश्वर राय के घर पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने मौके से विशाल कुमार (19 वर्ष) और विजय राय (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी नागेश्वर राय फरार हो गया।
शराब बनाने का गुप्त अड्डा
पुलिस को छापेमारी के दौरान नागेश्वर राय के दलान में शराब निर्माण की भट्ठी मिली, जहां अवैध रूप से देसी शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने 150 लीटर तैयार शराब और 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब जब्त कर लिया। इसके अलावा, शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया।
आरोपियों ने किया कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे तीनों मिलकर शराब का निर्माण और बिक्री करते थे। बिक्री से हुई कमाई को आपस में बांट लेते थे।
थाना अध्यक्ष का बयान
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शराब निर्माण के इस अवैध धंधे में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार आरोपी नागेश्वर राय की तलाश में जुटी है।