कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आज पटना पहुंचे। यहां से वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए छपरा जाएंगे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखा दिया है। लेकिन अफसोस है कि जब पीओके अलग हो सकता था, हमारे कब्जे में आ सकता था। ऐसे में सीजफायर समझ में नहीं आ रहा है कौन सी मजबूरी थी।
देश के लिए शहीद हुआ नालंदा का लाल: BSF जवान सिकंदर राउत की शहादत से गांव में पसरा मातम
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पूर्व में भी इस तरह की स्थिति पेश आई है तो संसद का विशेष सत्र बुलाया गया। जिस तरह से अमेरिका इंटरफेयर कर रहा है। उस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार से पूछना चाहिए कि कौन सी मजबूरी थी। सीजफायर हो रहा था तो ट्रंप के ट्वीट से दुनिया को क्यों जानकारी मिलती है।
इधर, देश के नाम प्रधानमंत्री संबोधन कर रहे होते हैं उधर, ट्रंप दुनिया को संबोधित कर रहे थे। अमेरिका के सामने किसी दबाव में सरकार है। कूटनीतिक तौर पर क्या मजबूरी है देश को बताना चाहिए। संसद का विशेष सत्र बुलाकर देश की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पूरे देश को बताना चाहिए कि वह डोनाल्ड ट्रंप के सामने इतना मजबूर क्यों हो गए। वहीं बिहार चुनाव को लेकर कहा कि राहुल गांधी बिहार आएंगे बार-बार आएंगे कांग्रेस के बड़े नेता बिहार आएंगे।