बिहार में महिलाओं की मांग पर शराबबंदी हुई। मगर, अब महिलाएं ही शराब पीकर सड़कों पर ड्रामा कर रहीं हैं। ड्रामे की तस्वीर हाजीपुर में दिखी। यहां के व्यस्त बाजार में बीच सड़क एक महिला नशे में ड्रामा करती रही। नशे में धुत महिला की खबर पर पुलिस भागी-भागी वहां पहुंची। महिला की हालत देखकर पुलिस परेशान थी। महिला बेसुध सड़क पर लेटी थी। काफी जतन के बाद भी उसको होश नहीं आया तो पुलिस उसको अस्पताल लेकर पहुंची। यहां भी महिला चार कदम भी चल नहीं पा रही थी। महिला की जांच हुई तो उसके पास से शराब बरामद हुई।
नशे में धुत महिला ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी। दोस्त के साथ ही शराब पी थी, जिसके बाद उसकी यह हालत हुई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान आज करेंगे राजभवन मार्च, नीतीश की बढ़ी चिंता