बिहार के मुख्यमंत्री जहां शराबंदी कानून को सख्त कर रहे है। वहीं शराब कारोबारी तस्करी के नए नए तरकीब निकाल रहे है। ऐसा ही एक मामला बेतिया जिले से सामने आया है। जहां बैरिया थाना (Bairiya Police Station) क्षेत्र के श्रीनगर पूजहां की पुलिस ने गंडक से सटे पीपा पूल के पास से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा विदेशी अवैध शराब के बड़ी खेप बरामद की है। वहीं थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुजहां पीपा पुल के पास से पुलिस ने अधिक मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की है जिसे शराब तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली में छुपा कर ला रहे थे।
सड़क पर लावारिस खड़ा ट्रैक्टर
थानाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उत्तर बिहार सीमा पर लगायी गयी है। वहीं आज पुलिस बल के द्वारा सूचना मिली की सुबह से ही पुजहां पीपा पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। यह सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पुजहां पीपा पुल पहुंचे। जहां पुलिस ने देखा कि ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर खड़ी है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तब पता चला की उसमें खर का बोझा लदा हुआ था।
शराब तस्कर फरार
हालांकि ऊपर से देखने पर ठीक से कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जब एक मैकेनिक बुलाकर ट्रॉली की छानबीन कराई। तब ट्रॉली के नीचे एक तहखाना मिला जिसमें 39 कार्टून विदेशी शराब छुपा कर रखा हुआ था। बता दें कि इसमें छोटे से बड़े तक, हर साइज की शराब की बोतल रखी हुई थी। इनमें कुल 1872 पीस अवैध शराब की बोतल थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया और उसे थाने ले गए। हालांकि शराब तस्कर फरार है और पुलिस उन्हें खोजने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शराब कि खेप और गाड़ी को जब्त कर थाने में लगा दिया है।