IND-PAK Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं। यही हकीकत है। अगर पीएम मोदी बोलेंगे, तो वे (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए वे (पीएम मोदी) बोल नहीं पा रहे हैं।” कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री ने गोलमोल बात कही है। उन्हें सीधा कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं? वे इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी से उनका नाम तक नहीं लिया जाता।” कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। लगता है कि इन दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा है। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से इस संदर्भ में बात की थी?” कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “कल हमने साफ़-साफ़ पूछा था कि ट्रंप ने झूठ बोला या नहीं? प्रधानमंत्री मोदी अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर आ गए। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा, “एक तरफ अमेरिका कह रहा है कि वे हमारे अच्छे दोस्त हैं और दूसरी तरफ वे युद्ध विराम कराने की बात करके नीचा दिखा रहे हैं। कल ही हमारे सदन में इस बात पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमने उनसे कोई बात नहीं की। विदेश मंत्री ने भी इसे दोहराया है।
Parliament Monsoon Session: बिहार SIR को लेकर कंगना रनौत ने कर दी बड़ी मांग.. जेडीयू भी साथ !
बार-बार ट्रंप का ये कहना, इससे समझ आता है कि वे हमारे दोस्त नहीं हैं। ऐसे दोस्त से तो दुश्मन अच्छे हैं। वे बार-बार हमारे देश और प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए। मैंने सदन में भी कई बार कहा है कि हमसे चूंक हुई है। हमारे पास मौका था कि PoK वापस ले लेते। हमें चूकना नहीं चाहिए। भाजपा जिस अखण्ड भारत की बात करती है उसकी पहली सीढ़ी हम चढ़ जाते अगर ये मौका ना चूकते।”
वहीं विपक्ष के सवालों पर भाजपा नेताओं ने जवाब दिया है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री ने कल ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में भाग लेते हुए ना केवल पूरी दुनिया को संदेश दिया खासतौर से पाकिस्तान को संदेश दिया। सारे सवालों के जवाब दिए गए। उन्होंने साफ कह दिया कि दुनिया से किसी ने भी सीजफायर के लिए फोन नहीं किया।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है। मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया। वहां के उपराष्ट्रपति का फोन आया था लेकिन 1 घंटा नहीं उठा पाए। मैं उसी बात को अटल मानता हूं। मैं ट्रंप पर क्या बयान बाजी करूं। मैं अपने नेता की बातों को सत्य मानता हूं, मैं उनका सच भारत में रह कर देख रहा हूं।”
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, “वे (विपक्ष) इसे संसद में सुनना चाहते थे। कल सभी नेताओं और प्रधानमंत्री ने साफ़ कहा कि किसी बाहरी नेता की इसमें कोई भूमिका नहीं है और किसी ने फ़ोन भी नहीं किया। लेकिन वे (विपक्ष) समझ ही नहीं रहे हैं। वे बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं। एक बार नहीं पच्चीसों बार दोहराया जा चुका है कि कोई बाहरी भूमिका नहीं थी।”