रांची: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को 11 बजे रांची स्थित हरमू कायस्थ पाठशाला प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष मा. पांडेय रबीन्द्रनाथ राय, प्रदेश कायस्थ अध्यक्ष डा.एके श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सह प्रदेश महासचिव दिलीप श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिनोद सहाय, जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष मनमोहन, शिक्षा उन्नयन समिति के अध्यक्ष डॉ.केपी सिन्हा,प्रदेश सचिव माननीय संजय कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. केपी सिन्हा एवं मंच संचालक शिक्षा उन्नयन समिति के सचिव आनंद गोपाल वर्मा रहे। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से 10 कमजोर कायस्थ बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2500/- रुपया का केकेवीएम का चेक देकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके बाद संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पराग भूषण की अध्यक्षता मे सुन्दर एवं मनमोहक कार्यक्रम हुआ। मंच संचालन संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सुशील जी ने किया.
निम्न कायस्थ बच्चों को दी गयी 2500/-रुपये की आर्थिक सहायता राशि:
1 अनीश राज
2 अर्पित आदर्श
3 शान्वी सिन्हा
4 शिवी सिन्हा
5 अंशिक़ा वर्मा
6 अपूर्वा आदर्श
7 स्वरा सिन्हा
8 गौरी सिन्हा
9 अदिती राज
10 अर्श दीप
कायस्थ क्रांतिकारी मंच लगातार समाज के हित में अपने कदम उठाता रहा है। इस बारे में सुशील क्रांतिकारी जी से हुई बातचीत में उन्होने बताया कि समाज में कायस्थों का अमूल्य योगदान रहा है। कायस्थों ने सदैव बिना किसी अपेक्षा के समाज के हितों को साधने में लगे रहें हैं। ऐसे में इस बुद्धीजीवी वर्ग को उक सूत्र में बांधनेवाले इस कायस्थ क्रांतिकारी मंच की ओर से गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए आथिक सहायता प्रदान की गयी है। इन्ही बच्चों में से कोई राजेंद्र प्रसाद बनेगा कोई लाल बहादुर कोई विवेकानंद हम तो बस निमित्त मात्र हैं। आने बाले दिनों में मंच की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिनमें सबसे अधिक मताधिकार को लेकर लोगों को जागरूक करना इत्यादि रहेगा। दुनिया के सभी कायस्थ बंधुओ के लिए ये मंच स्वागत करता है।