बिहार में बढ़ते अपराध का विरोध अब इंडिया गठबंधन सड़क से लेकर सदन तक करेगा। इसका निर्णय राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। इंडिया गठबंधन 20 जुलाई को पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च रैली निकाल कर सरकार का घेराव करेंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक में राज्य में अपराध की लगातार बढ़ती घटनाओं एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया।

बिहार में लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर आरजेडी प्रदेश कार्यालय में हुई इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, राम नरेश पांडे, VIP के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद, कांग्रेस के कृपानाथ पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।
पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को नहीं मानते भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
इस मौके पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल एवं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक के बाद बिहार में बढ़ती अपराध और लचर कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र और बिहार में बैठी डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला है।