गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों (Summer Special Train) के संचालन की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार और दिल्ली के बीच अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मढ़ौरा लोको फैक्ट्री को ₹2000 करोड़ का पहला निर्यात ऑर्डर, भारतीय रेलवे का वैश्विक मंच पर नया अध्याय
रेलवे ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, गया और अन्य प्रमुख स्टेशनों को दिल्ली, आनंद विहार और उधना से जोड़ने के लिए 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन मई से जुलाई के बीच निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए विशेष ट्रेन
05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को दोपहर 12 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
दिल्ली-दरभंगा रूट पर भी दोहरी सुविधा
04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से सुबह 11 बजे खुलेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 04071 दरभंगा–दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली से सहरसा के लिए भी विशेष सुविधा
04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 7:30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।