बिहार की राजधानी पटना और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बीच हवाई कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने पटना से गाजियाबाद (हिंडन एयरपोर्ट) के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह फ्लाइट 20 जुलाई 2025 से रोजाना संचालित होगी, जिसकी टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस नए रूट के चालू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
इंडिगो की यह नई फ्लाइट 180 सीटों वाले एयरबस ए320 विमान से संचालित होगी, जिसमें सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होंगी। प्रारंभिक टिकट की कीमतों पर नजर डालें तो 20 जुलाई को पटना से गाजियाबाद के लिए किराया 4,700 रुपये है, जबकि वापसी की यात्रा (गाजियाबाद से पटना) के लिए यह 4,145 रुपये है। इस फ्लाइट से पटना से गाजियाबाद तक की यात्रा में मात्र 1 घंटा 45 मिनट का समय लगेगा, जो रेल या सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगने वाले समय से काफी कम है।
गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ानों के भार को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दिल्ली के केंद्र कनॉट प्लेस से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह हवाई अड्डा नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे प्रमुख शहरों के निवासियों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों और दिल्ली के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में रहने वाले बिहारी प्रवासियों के लिए यह फ्लाइट विशेष लाभकारी होगी।
यात्रियों को क्या मिलेगा लाभ?
• नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए सीधी कनेक्टिविटी
• दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़भाड़ से बचने का विकल्प
• रेल और सड़क मार्ग की तुलना में समय की बचत
• व्यापारियों और नौकरीपेशा यात्रियों के लिए सुविधाजनक विकल्प
इस नई फ्लाइट सेवा के शुरू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन में निश्चित रूप से एक नया अध्याय जुड़ेगा। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि इससे दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एयरलाइन ने घोषणा की है कि आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार इस रूट पर और अधिक फ्लाइट्स जोड़ी जा सकती हैं।