बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के दौरान शनिवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री कौशल किशोर सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन जुलूस के रूप में निकाला गया, जिसमें हजारों समर्थक शामिल हुए।
कांग्रेस नेता हरीश रावत का चिराग पासवान पर पलटवार, कहा- राहुल गांधी को भाजपा वालों का रोग हो गया है
शुभानंद मुकेश ने सुबह ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की। जिला प्रशासन के कार्यालय पहुंचने से पहले वे एक विशाल रैली के साथ निकले, जिसमें जदयू, बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ता शामिल थे। पूर्व डिप्टी सीएम कौशल किशोर ने मुकेश को बधाई देते हुए कहा, “शुभानंद मुकेश जैसे समर्पित नेता बिहार की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। एनडीए की सरकार एक बार फिर मजबूत बनेगी।” किशोर का यह बिहार दौरा एनडीए की एकजुटता दिखाने का प्रयास माना जा रहा है।
मुकेश ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कहलगांव की जनता विकास के लिए तैयार है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम गरीबी उन्मूलन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुएंगे। विपक्ष के तमाम प्रयास विफल होंगे।”शुभानंद मुकेश जदयू के वरिष्ठ नेता हैं और कहलगांव से पार्टी के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। जदयू ने हाल ही में जारी की गई अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची में मुकेश का नाम शामिल किया था, जिसमें कुल 44 नाम थे। यह सीट एनडीए के कोटे में है






















