जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के देसरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में एक जोरदार जनसभा को संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा, “आज सभी राजनीतिक दल नीतीश कुमार जी के बारे में सम्मानपूर्वक बात कर रहे हैं। नीतीश जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि बिहार के अजातशत्रु बन चुके हैं। आने वाले पचास वर्षों में जब भी बिहार का इतिहास लिखा जाएगा, तो उसमें लोहिया जी और कर्पूरी जी की परंपरा के साथ नीतीश जी का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।”
राघोपुर में भाई तेजस्वी यादव के लिए मीसा भारती का रोड शो.. तेज प्रताप यादव को भी दिया आशीर्वाद
जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जो एनडीए उम्मीदवार महेंद्र राम के पक्ष में नारे लगा रहे थे। मनीष वर्मा ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और मतदाताओं से एनडीए को मजबूत समर्थन देने की अपील की। यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आयोजित किया गया था, जहां एनडीए विकास और स्थिरता के मुद्दे पर जोर दे रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, आजकल कुछ लोग तीन करोड़ नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं। पिछले 75 वर्षों में बिहार में 27 लाख सरकारी नौकरियां ही मिली हैं, और ये लोग 20 महीने में तीन करोड़ नौकरियां देने की बात करते हैं। अगर झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो ये टॉप कर जाएंगे। मनीष वर्मा ने कहा, नीतीश कुमार सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी गरीब की पढ़ाई या बिजली पैसे के अभाव में न रुके। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए बताया कि बिहार में 35% महिला आरक्षण लागू किया गया, जिससे समाज में महिलाओं की प्रतिष्ठा बढ़ी है।






















