[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा को सलाह दी है कि ‘The Kashmir Files’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। पेट्रोल डीजल पर टैक्स फ्री की मांग केंद्र सरकार से क्यों नहीं करते।इससे लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी।
भाजपा का काम ‘अपना पाप दूसरे के माथे पर फोड़ना’
दरअसल झारखंड में लगातार भाजपा के नेता द कश्मीर फाइल को देखने सिनेमाघरों में जा रहे हैं इसके साथ ही भाजपा ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है जिस पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि टैक्स फ्री होना चाहिए। क्योंकि उस फिल्म में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से केंद्र में सरकार थी।
उस वक्त की सच्चाई दिखाई गई है। भारतीय जनता पार्टी का काम है। अपना पाप दूसरे के माथे पर फोड़ना। ऐसे में भाजपा अब फिल्मी दुनिया बॉलीवुड को भी अपने प्रचार का माध्यम बना रही हैं। यह फ़िल्म स्वाभाविक तौर पर टैक्स फ्री होना चाहिए। राज्य की जनता को यह पता होना चाहिए कि हिंदुओं की बात करने वाली भाजपा के समर्थित शासनकाल में ही कश्मीरी पंडितों के साथ इतना बड़ा जुल्म हुआ है।
पेट्रोल-डीजल की सब्सिडी करनी चाहिए फ्री
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने की जगह प्रखंड भाजपा को केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल में लागू सब्सिडी को फ्री करना चाहिए। जिससे देश और राज्य की जनता को फायदा होता।