[Team insider] पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने अनूठे तरह का पोस्टर लांच किया। चुटीले अंदाज मे लॉचिंग पोस्टर में कार्टून चित्र दर्शाते हुए ऐसे नहीं.. पूरी ताकत से बताइये कि पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं हुए, पेट्रोल पहुंचा 109 के पार-जरा पांच लीटर विकास डाल दो, जितने की बढ़ोत्तरी हुई है उतने की गैस कम दे दो भैया, पांच लीटर से ज्यादा पर पेन कार्ड लगेगा। यहीं से सौ दो सो के पाउच खरीद लो,12 वें दिन भी लगातार हुई पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी-बस करो महाराज! अब क्या तेरहवीं करवाके छोड़ोगे,दूध पीकर साइकिल चलायें-सेहत बनाएं, आत्मनिर्भर बनें लिखे हुए पोस्टर लांचिंग हुई। इस दौरान आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा.राजेश गुप्ता छोटू,विनीता पाठक नायक, चंदन बैठा सहित अन्य मौजूद रहे।
चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
पोस्टर लॉन्चिंग के उपरांत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आज सांकेतिक रूप से पोस्टर लांच की गई है। इसी पोस्टर को बड़े-बड़े होर्डिंग के रूप में पूरे राज्य में लगाया जाएगा व जन जागरण अभियान चलाया जाएगा तथा महंगाई को लेकर राजव्यापी आन्दोलन में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा महंगाई के खिलाफ आंदोलन में भाजपा को भी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए एवं साथ देना चाहिए।
आन्दोलन की हो चुकी है आगाज
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा बहस करना नहीं चाहती है। धार्मिक उन्माद व समाज विखंडन की राजनीति को आगे कर जनता को दिगभ्रमित करती है, उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई को लेकर पार्टी की ओर से आन्दोलन की आगाज आज से हो चुकी है।
वहीं डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि महंगाई को लेकर आंदोलन सिर्फ कांग्रेस या राजनीतिक दलों की नहीं है आमजनों की भी भागीदारी सुनिश्चित होना जरुरी है। भाजपा के लोग देश की जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालकर उनका जीना मुश्किल कर दिया है,लोग त्राहिमाम कर रहे हैं,झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों की अब खैर नहीं है।