[Team insider] झारखंड कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की। इस बैठक में सांसद गीता कोड़ा के साथ साथ मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख के साथ कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद, बंधु तिर्की सहित कई विधायक इसमें उपस्थित हुए। जिसमें कई बिंदुओं पर बात की गई।
कांग्रेस विधायक दल का तीसरा मीटिंग
वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि विधायक दल का तीसरा मीटिंग है। पहला मीटिंग जब अविनाश पांडे प्रभारी बनकर आए थे उस समय ली थी, दूसरा चिंतन शिविर में हमलोग गए थे तो वहां पर भी विधायक दल की बैठक रखी गयी थी और कुछ टास्क भी दिया गया था।
उसमें विधानसभा से संबंधित भी था और उससे भी बाहर था। जिसमें से पुलिस के अवकाश के लिए वे लोग घूम रहे थे। इस मुद्दे को विधानसभा में हमलोगों ने रखा। वहीं एक मामला प्रमोशन का से जुड़ा हुआ था। यह मामला 2001 में एसटी-एससी का प्रमोशन का भी था जिसे हमलोगों को विधानसभा उठाने और शॉट आउट करने के लिए बोला गया था, जिसे हम लोगों ने सॉर्ट आउट करने का काम किया है।
एकजुट है हमारे विधायक
आगे क्या हमारी रणनीति होगी इस पर भी चर्चा हुई। संगठन कैसे मजबूत हो इस पर भी बातचीत हुई। सदस्यता अभियान पर उन्होंने कहा कि डिजिटल का एक लाख से ज्यादा हो गया है। पहले टाइम इन झारखंड में इंट्रोड्यूस किया गया। मैनुअल में भी काफी हुआ है। इसका भी डाटा मिल जाएगा और उस पर भी निरंतर काम चल रहा है।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत झारखंड प्रभारी ने भी कहा था इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि 1 महीने का विधानसभा सत्र चला, जिसमें समय चला गया। इसके बाद में आज हमारे प्रभारी आए हुए हैं। आज मुख्यमंत्री नहीं है, जैसे ही मुख्यमंत्री आ जाएंगे तो इस पर भी काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे विधायक एकजुट है जो हर तरह सोनिया और राहुल को समर्थन देते हैं।