[Team Insider] राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के नारों बाजार के पास शुक्रवार देर रात एक दुकान में आग लग गयी। इस अगलगी की घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
देर रात लगी आग
जानकारी के अनुसार NH 23 के किनारे स्थित सिकंदर पेंटर दूकान में देर रात आग लग गई।स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो चुका था।
आग लगने की वजह नहीं है स्पष्ट
इस आगलगी की घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई शरारत की वजह से भी आग लग सकती है। इस आगलगी से लाखो रुपये के समन जल कर खाक हो गए है।फिलहाल आग लगने के कारणों की सही जानकारी का पता नहीं चल पाया है।