बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों तरफ (सत्ता और विपक्ष) के गठबंधनों के बीच सीट को लेकर बेचैनी बढ़ने लगी। एनडीए घटक दल के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने भी सीटों को लेकर अपनी इच्छा जता दी है। गया में शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का गरीब चेतना सम्मेलन हुआ। भीड़ देख मंत्री संतोष कुमार सुमन जोश में आ गए और मंच से कहा ‘कोई बोलतई रे…’ साथ में यह भी कहा कि यह आग लगी रहनी चाहिए।
Nitish Kumar की इफ्तार पार्टी में मोबाइल-कैमरा बैन..! Rohini Acharya ने मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल
भीड़ देखकर मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी पूरे रंग में दिखे। कहा अब भुइंया-मुसहर समाज बरगलाने वालों के झांसे में नहीं आएगा। जो हमारे साथ रहेगा, उसी को वोट मिलेगा। उनका इशारा साफ था कि अब हम वोट बैंक नहीं, किंग मेकर हैं। इतना ही नहीं मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा दांव चला। कहा अगर हमें 20 सीटें मिलीं, तो शेरघाटी को जिला बनाएंगे।

मांझी ने शेरघाटी और गया की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें संसद भेजा और केंद्र में मंत्री बनवाया। साथ ही ऐलान किया कि 35 एकड़ में ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही समान शिक्षा कानून लागू करने की बात कही। ताकि अमीर-गरीब का भेद मिट सके।