Patna News: मौसम का कहर सर्वाधिक गरीब जनता को ही झेलना पड़ता है, ऐसे में संवेदना के साथ जरुरतमंदों की सेवा में खड़ा रहना ही सच्ची मानवता है। ज्योतिपुंज फाउंडेशन समय समय पर जरुरी इंतजाम के साथ हर कदम पर उनकी परेशानी को थोड़ा कम करने को सदैव तत्पर रहा है, आज ऐसे ही एक आयोजन में संरक्षक लोजपा (रा) नेता डा अभिषेक सिंह ने अदालतगंज पार्क में करीब 500 महिलाओं के बीच तिरपाल वितरण कर राहत प्रदान किया।

डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि सिर्फ अपना पेट मनुष्य का काम नहीं है,पड़ोस की जरुरत और भूख को समझना होगा,तभी हम सच्चे मायने में मानव हो सकते हैं। ज्योतिपुंज फाउंडेशन अक्सर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रसर रहा है। वंचित समुदायों के बीच स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, स्लम बस्तियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य करना हम सबका कर्तव्य है। इस मौके पर फाउंडेशन के मानस सरकार, सीए राजीव झा, कुंदन कुमार सिंह भी उपस्थित थे।