कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मोदी जी संघी हैं और संघी एक गाली है। इतना ही नहीं, कन्हैया ने RSS के सदस्यों को ‘आतंकवादी’ करार दिया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि गाँधी को गोली मारना क्या सही है? इस बयान के जरिए कन्हैया कुमार ने RSS वालों को आतंकवादी कह दिया।

कन्हैया कुमार के इस बयान से भाजपा नेताओं में आक्रोश है। पीएम नरेंद्र मोदी और संघ से जुड़े लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कन्हैया कुमार पर केस दर्ज किया गया है। बिहार भाजपा के लीगल सेल की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है, पार्टी प्रवक्ता दानिश इकबाल के नेतृत्व में लीगल टीम कोतवाली थाने पहुंची और कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

प्राथमिकी में लिखा गया है कि कन्हैया कुमार ने साक्षातकार के दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “मोदी जी संघी है और RSS आतंकवादी है” ऐसा कह कर दोनों को गाली दिया उनके इस वक्तव्य से देश के करोड़ो जनता की भावना को ठेस पहुंची है। इन्होंने देश के माननीय प्रधानमंत्री और RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी शब्द का संबोधन कर गाली दिया जाना, नो एक संज्ञेय अपराध है। इसलिए कन्हैया कुमार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की जाए।