एक्टर करणवीर मेहरा रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 18 के विजेता बन गए हैं। दर्शकों के वोटों के आधार पर करणवीर मेहरा (Actor Karanveer Mehra) को शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता घोषित किया। उन्होंने यह जीत विवियन डिसेना और रजत दलाल को शिकस्त देकर हासिल की। इस शो के पहले रनर अप विवियन डिसेना रहे। दूसरे रनर अप रहे रजत दलाल।
करणवीर ने शो की ट्राफी के साथ, 50 लाख की ईनामी धनराशि भी जीती है। इस जीत के बाद करणवीर मेहरा ने कहा है, “हम जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे, वो आख़िरकार आ गया। ‘जनता का लाडला’ जीत गया है।” करणवीर मेहरा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं… मेरा लक्ष्य यही था और यह हुआ… जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक व्यक्ति हैं इसलिए उनसे प्यार भी था… आप(फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं।”
करणवीर ने इससे पहले रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 14’ का टाइटल भी अपने नाम किया था। उन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी में सभी कॉन्टेस्टेंट को पछाड़कर 30 लाख रुपये अपने नाम किए थे और कार भी घर ले गए थे। अब उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है।
कुंभ मेले के लिए बक्सर से स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू
अभिनेता करणवीर मेहरा पिछले 20 साल से इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने कई टीवी शो में हिस्सा लिया है। करणवीर ने साल 2005 से टीवी की दुनिया में कदम रखा था, इससे पहले वो थिएटर से जुड़े हुए थे। साल 2005 में उन्होंने ‘रिमिक्स’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए।
करणवीर मेहरा ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ में भी काम किया था। इस शो से उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला। उन्होंने ‘बातें कुछ अनकही सी’, ‘बहनें’, ‘विरुद्ध’, ‘पुकार- दिल से दिल तक’ जैसे कुछ अन्य टीवी धारावाहिक में भी किरदार निभाए।
करणवीर को फ़िल्मों में भी काम करने का मौक़ा मिला। वो ‘रागिनी MMS 2’, ‘लव स्टोरी- 2050’, ‘बदमाशियां, ‘मेरे डैड की मारूती’ में अभिनय करते नज़र आए। करणवीर ने वेब सीरीज ‘पॉइज़न 2’, ‘इट्स नॉट सिंपल’ और ‘आमीन’ में भी काम किया।