नेपाल में बिगड़ते हालात और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए भारत ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. केंद्रीय एजेंसियों ने बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
Bihar STET एसटीईटी फीस देखकर भड़क गये छात्र, सीएम नीतीश कुमार पर खूब बरसे
इंडिगो ने काठमांडू के हालात देखते हुए अपने यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”काठमांडू में हवाई अड्डा बंद होने के कारण, 10 सितंबर को शाम 6 बजे तक शहर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि इसको लेकर कई ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे.काठमांडू के होटल हिल्टन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था. आग इतनी भयानक लगी थी कि बुधवार को भी होटल से धुआं उठता रहा. होटल के कई हिस्सों में अभी भी आग जल रही है. इसका वीडियो सामने आया है.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति भवन के आगे सेना को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति स्थिर बनी हुई है. काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने सेना और पुलिस के हथियार लूट लिए थे. इसको लेकर नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है. सेना ने बयान में कहा, ”Gen-Z नेतृत्व वाले इस आंदोलन के दौरान, यह अनुरोध किया जाता है कि यदि किसी ने भी सुरक्षाकर्मियों से हथियार, गोला-बारूद और सुरक्षा उपकरण चुराए हैं या पाए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निकटतम सुरक्षा एजेंसी या सुरक्षाकर्मियों को सौंप दें.





















