पवन सिंह की बीजेपी में हुई वापसी को लेकर बिहार में सियासी चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी पवन सिंह की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की प्रतिस्पर्धा जगजाहिर हैं. दोनों एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. अब पवन सिंह की सियासी पारी खेसारी लाल यादव ने जो कुछ कहा, वो भी चर्चाओं में है.
आज फिर पटना में TRE-4 अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, हिरासत में लिए गए छात्र नेता दिलीप
BJP में पवन सिंह की वापसी पर खेसारी लाल यादव ने कहा अब उनका पावर वहां से शुरू होगा. उनका अपना व्यक्तिगत हैं. वो उस समय (NDA के खिलाफ चुनाव लड़ते समय) भी सही थे, और इस समय (BJP में वापसी के समय) भी सही होंगे. उनका अपना विचारधारा है. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं है और दोस्त नहीं है. हम लोग लड़ जाते हैं फालतू में एक राजनेता के लिए. उनके मन में कभी एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं होता. वो (पवन सिंह) पहले गायक थे, अब वो राजनेता हो गए हैं.
लोकसभा चुनाव में पवन सिंह NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण ही उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद माना जा रहा था कि वो NDA से पवन सिंह की दूरी बढ़ गई है. लेकिन हाल में हुई उनकी मुलाकातों ने इस चर्चा को समाप्त कर दिया है. अब पवन सिंह NDA से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.






















