बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय (Lakhisarai Violence during Voting) में उस समय तनाव फैल गया जब उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विजय सिन्हा को सूचना मिली कि नदियावां इलाके में उनके समर्थकों को मतदान से रोका जा रहा है। वह मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन वहां हालात अचानक बिगड़ गए।
जैसे ही सिन्हा की गाड़ी पहुंची, कुछ लोगों ने उन पर गोबर और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान वे गाड़ी से उतरकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें गाड़ी में बैठाया और काफिले को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान माहौल अत्यंत तनावपूर्ण रहा।
स्थिति को और गरमा दिया जब मौके पर राजद एमएलसी अजय सिंह पहुंच गए। कैमरों के सामने ही दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई। विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया, जबकि अजय सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और मतदान प्रक्रिया को दोबारा सामान्य कराया।
लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हमला.. RJD पर गंभीर आरोप, बोले- गुंडागर्दी शुरू
घटना के बाद विजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में राजद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “राजद के गुंडे मतदाताओं को डराकर बूथ से भगा रहे हैं। मेरे समर्थकों को मतदान से रोका जा रहा है। बूथ नंबर 404 और 405 पर अतिपिछड़ा वर्ग के वोटरों को धमकाकर भगाया गया।” सिन्हा ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पर भी पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है।
दूसरी ओर, आरजेडी खेमे ने बीजेपी पर राजनीतिक नाटक रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना बीजेपी की सहानुभूति पाने की रणनीति का हिस्सा है। आरजेडी नेताओं का कहना है कि विजय सिन्हा का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और वह जनता की नज़र में खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच, लखीसराय सहित 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट झड़पों की खबरें हैं। प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।






















