बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड जवान को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सरोज सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लखन राम, जो जिला पार्षद वीरेंद्र राम का पुत्र है, ने आरोप लगाया कि होमगार्ड जवान सरोज सिंह ने उसे पशु एवं मत्स्य विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की। आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर जाली ज्वाइनिंग लेटर भी दिया था। जब पीड़ित अपने पुत्र को ज्वाइनिंग के लिए पटना ले गया तो पता चला कि लेटर फर्जी है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी। अंततः पीड़ित ने भैरोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।