बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। पटना में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार देर रात फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर की क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
पटना से दिल्ली तक…
बुधवार का दिन लालू परिवार के लिए चिंताओं से भरा था। पटना एयरपोर्ट पर अचानक उनका ब्लड प्रेशर गिर गया, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद लालू यादव को दिल्ली शिफ्ट करने का फैसला किया गया। पहले चर्चा थी कि उन्हें एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा, लेकिन जब स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ तो वे साधारण फ्लाइट से ही दिल्ली रवाना हो गए।
76 वर्षीय लालू यादव डायबिटीज, हार्ट की बीमारी और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। चारा घोटाले में सजा पाने के बाद, खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें जमानत मिली थी। अब एक बार फिर से उनकी तबीयत खराब होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
तेजस्वी बोले – “घावों का इलाज जरूरी”
पटना में मीडिया से बातचीत में उनके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि “पिता जी की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जो सही नहीं हो रहे। दिल्ली में बेहतर इलाज होगा, इसलिए उन्हें एम्स लाया गया है।” इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं।