Lalu Yadav Land for Job case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए शुक्रवार का दिन कानूनी रूप से अहम साबित हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट आज ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लालू की याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ इस मामले में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग पर विचार करेगी।
यह मामला उस समय का है जब लालू यादव 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान रेलवे में नौकरियां देने के बदले लालू परिवार और उनके करीबियों के नाम पर जमीनें हस्तांतरित की गईं। सीबीआई ने इस मामले में आपराधिक जांच की है, जबकि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच कर रही है। दोनों एजेंसियां निचली अदालतों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं।
लालू यादव ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पिछली जांच रिपोर्टों को छिपाकर नई जांच शुरू की गई है, जो कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। उनका कहना है कि यह ‘अवैध’ और दुर्भावनापूर्ण जांच है जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। 29 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ट्रायल रोकने का कोई वाजिब कारण नहीं है।