यूपी के एक और बाहुबली मुख्तार अंसारी को आज उम्रकैद सजा सुनाई गई है। अवधेश राय हत्याकांड मामले में MP/MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है । आज दोपहर दो बजे सजा का ऐलान किया गया। बता दें कि ये मामला करीब तीन दशक पुराना है। इतने लंबे इंतजार के बाद कोर्ट सजा सुनाया है। मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है। आज मुख्तार अंसारी को वर्चुअली रूप से कोर्ट में पेश किया गया था। वही इस केस के अन्य आरोपी सशरीर कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट ने धारा-302 के तहत दोषी मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद और एक लाख रूपये जुर्माना की सजा सुनाई।
ये है पूरा मामला
जिस अवधेश राय ह’त्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है वो 31 साल पुराना है। दरअसल 3 अगस्त 1991 को कांग्रेस के पूर्व MLA अजय राय के भाई अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस वक्त अवधेश राय पर हमला किया गया उस वक्त वो वाराणसी के लहुराबीर में स्थित कांग्रेस के पूर्व MLA अजय राय के घर के बाहर खड़े थे। कार से आए कुछ हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। इसमें अवधेश राय की मौत हो गई थी। भाई अजय राय ने इस मामले में चेतगंज थाने में मुख्तार, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश के साथ पूर्व MLA अब्दुल कलाम के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।अब इस मामले में सजा का भी ऐलान हो गया है।