बिहार की शिक्षा व्यवस्था में एक नई हलचल तब मची जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सीतामढ़ी जिले के बनौल मध्य विद्यालय में अचानक वीडियो कॉल के ज़रिए औचक निरीक्षण कर डाला। आमतौर पर फाइलों में दबी शिक्षा व्यवस्था को पहली बार कैमरे के सामने लाइव देखा गया – और जो दिखा, वह चौंकाने वाला था।
सोमवार को अपने दफ्तर से ही शिक्षक से सीधे संवाद करते हुए ACS सिद्धार्थ ने पूछा कि “स्कूल पहुंच गए?” जब शिक्षक ने “हां” में उत्तर दिया, तो आगे का आदेश आया, “थोड़ा कैमरा दिखाइए…कितना बच्चा है?” और जब कैमरे ने क्लासरूम का हाल दिखाया – केवल 12 छात्र! तो ACS का चेहरा सख्त हो गया।
उन्होंने तत्काल आदेश दिया, “दो शिक्षक यहीं पढ़ाएंगे और बाकी दो गांव जाएं। माता-पिता से मिलें और बच्चों को लेकर आएं।” शिक्षक ने जब बच्चों की अनुपस्थिति पर बहाना दिया कि “शनिवार को बता दिया था कि स्कूल खुल गया है”, तो सिद्धार्थ ने तुरंत पूछा, “यूनिफॉर्म का पैसा मिल गया ना?”