बगहा के लौकरिया थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बालू लादकर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार नयागांव पंचायत के पिपराडीह के समीप बहने वाली हरहा नदी के पुल पर लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बालू लादकर परिवहन कर रहे दोनो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर महिंद्रा भेलाही का तथा स्वराज नगर परिषद अंतर्गत पठखौली का है। पुलिस के इस कारवाई ने बालू कारोबारियों पर नकेल कसने का कार्य किया है।इस बावत जानकारी देते हुए लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की सुबह पिपराडीह पुल के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर को पकड़ा गया। बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में लाया गया है।
बगहा विधायक ने केंद्र शिविर लगवाकर दलित बस्ती में बनवाए आयुष्मान कार्ड