राजधानी पटना में अवैध शराब बरामद कर जब्त हुए इंडीवर कार थाने से चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नव निर्मित भवन के पास जब्त वाहन का है जो बीते 2 फरवरी को शाम में चोरी हो गया है। वाहन चोरी की घटना की जानकारी जब थाना पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं आनन फानन में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जिसमे थाना द्वारा अवैध शराब बरामदगी मामले में जब्त इंडीवर कार को ड्राइविंग कर अज्ञात द्वारा ले जाते देख गया है।
बताया जा रहा है कि बीते 2 फरवरी को कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर के पोद्दार राय मंदिर के समीप थाना पुलिस को गुप्त सूचना कार में शराब रखे जाने की मिली थी, जिस सूचना के आलोक में पुलिस ने लावारिस हालत में सड़क किनारे ढंक कर रखे इंडीवर कार से अवैध शराब को बरामद किया है। कार को जब्त कर थाने लाई गई थी, जिसके बाद कांडबाग थाने ने बाईपास स्थित चांगड के रहने वाले एक शराब माफिया राहुल कुमार पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त कार के चोरी होने मामले में कंकड़बाग थाने के प्राइवेट ड्राइवर करण और कई अन्य शामिल हैं। फिलहाल इस मामले में कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में शराब माफिया राहुल कुमार पर एफआईआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।