पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच मुस्लिम समुदाय के इमामों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि यूपी-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम करने की साजिश हो रही है, उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर भी निशाना साधा।
बिहार पुलिस को RJD के इन विधायकों की है तलाश.. BJP का पोस्टर वार
मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि क्या अब आपके (भाजपा) पास अकेले बहुमत है? आपके पास नहीं है, फिर भी आप ये सब करते हैं। आज देखिए, चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठे हैं। नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं, पूरा समर्थन दे रहे हैं। क्यों? क्योंकि भाजपा उन्हें कुछ शक्ति दे देगी। क्या आप इस शक्ति के लिए अपना दिल और खून भी दे देंगे? क्या आपको उन्हें वोट देना चाहिए था?”
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वक्फ एक्ट में बदलाव करना है तो आपने संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? इस एक्ट को दो तिहाई बहुमत से पास होना चाहिए। सिर्फ़ बहुमत से पास नहीं होता। जब संविधान संशोधन होता है तो दो तिहाई बहुमत से होता है, सिर्फ़ बहुमत से नहीं, लेकिन आपने चाल चली। संविधान संशोधन करने की बजाय आप बिल ले आए।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि अगर बंगाल में शांति होगी तो सब अच्छा रहेगा। भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे। दिल्ली में देखिए कैसे उन्होंने बंगाली इलाकों में मछली और मांस बंद कर दिया है। उन्होंने शिक्षकों की नौकरियां खाई और अब वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी जवाब दें।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर भाजपा की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें। जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।