बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। 11 अक्टूबर को गठबंधन के सभी बड़े नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। इस बार बीजेपी ने बड़ी पार्टी होने के नाते सीट शेयरिंग की अगुवाई की है। जानकारी के मुताबिक, बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद सीटों के फार्मूले पर मुहर लगा दी है। 11 अक्टूबर को ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बड़ी बैठक है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के बड़े नेता और कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे।
पटना में छठ घाटों की तैयारी तेज, दलदल और पानी से बढ़ी चुनौती
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के बड़े नेता और कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करेगी। इसके बाद अंतिम मुहर के लिए सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने भी संसदीय दल की बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली में बुलाई है। माना जा रहा है कि दोपहर बाद सीट शेयरिंग का ऐलान किया जाएगा।
मधुबनी या खजौली में एक सीट चाहते हैं उपेंद्र कुशवाहा.मगध क्षेत्र में भी एक सीट चाहते हैं कम से कम आठ सीटों पर अड़े हैं उपेंद्र कुशवाहा. मखदुमपुर की सीट लोजपा को देने को लेकर नाराज मांझी.मखदुमपुर जीतनराम मांझी की सीट रही है.लोजपा की संभावित सीटें…मखदुमपुर, बखरी, गायघाट, ओबरा, सिमरी बख्तियारपुर,ब्रह्मपुर, बोधगया, रोसड़ा,गोविंदगंज,अरवल.






















