पटना के बाद बिहार के चार और प्रमुख शहरों में मेट्रो चलाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। राज्य सरकार गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुकी है. सर्वे में मेट्रो रेल रूट तय किया जा चुका है। इसमें सबसे लंबा 36 किमी का मेट्रो रेल रूट गया में चलाने का प्रस्ताव है। मेट्रो के जरिए गया को बोधगया और एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।
वहीं, दरभंगा में सबसे छोटा 18.8 किमी मेट्रो रेल रूट का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा, भागलपुर में 24 किमी और मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी मेट्रो रूट का प्रस्ताव सर्वे के बाद बनाया गया है। चारों शहरों में मेट्रो के दो-दो रूट बनाए गए हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग ने रेलवे की एजेंसी राइट्स को चारों सर्वे में मेट्रो सर्वे का काम सौंपा जो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था।
कुंभ से लौट रहे बिहार के 6 श्रद्धालुओं की भयानक सड़क हादसे में मौत
एजेंसी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कंप्रिहेन्सिव माेबिलिटी प्लान और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट नगर विकास को सौंप दी है। एजेंसी ने जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझाव भी भेजे हैं। हालांकि, इन शहरों में 20 किमी लंबाई में ही मेट्रो रूट का प्रस्ताव है। बावजूद एजेंसी को प्राप्त सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट में इसकी लंबाई बढ़ गई है। मालूम हो कि पटना में करीब 32 किमी लंबे मेट्रो रूट पर काम चल रहा है। इसमें 24 स्टेशन हैं।