भारत में महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तजन शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए जा रहे है। कई जगहों से आज शिव की बारात निकलने वाली है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai ) भगवान शिव के गाड़ीवान बने है। हाजीपुर में शिव के गाड़ीवान बने मंत्री जी बैलगाड़ी हाकते नजर आए। इस भव्य शिव बारात जिसमें तरह तरह की झाकिया, ढोल नगाड़े और लोगों की भीड़ नजर आ रही है। बता दें की शिवपार्वती की पालकी को हांकते हुए मंत्री नित्यानंद राय महादेव का जयकारा लगते हुए और लोगों को प्रसाद देते देखें। महाशिवरात्रि पर आपने जगह जगह शिवजी की आराधना, पूजा और जुलुश देखे होंगे।
भव्य शिवबारात
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर में महाशिवरात्रि के दिन भव्य शिवबारात निकाली जाती है जहां झाकिया, हजारों लोगों की भीड़, ढोल नगाड़े , हवा में उड़ते गुलाल का नजारा बेहद ही मत्र्मुध करने वाला होता है। इन सब के बीच शिवजी के गाड़ीवान बन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी इस परम्परा का हिस्सा बन इसका खूब आनंद उठायाव।
यह पर्व है महत्वपूर्ण
बता दें कि करीबन 30 सालो से नित्यानंद राय हाजीपुर के इस शिवबारात की परम्परा से जुड़े हुए है और उनका कहना है कि विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बावजूद शिवजी की बारात में उनका गाड़ीवान बनने का मौक़ा वह किसी हालात में नहीं छोड़ते सकते। साथ ही सभी श्रद्धालु मंत्री के साथ शिव कि भक्ति में रंग गुलाल उठाते और महादेव का जयकारा लगाते दिखें।