बिहार की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई है। भागलपुर की लड़की को पहले तो स्टेशन से अगवा किया गया। उसके बाद उसे पहले पूर्णिया में बेचा गया। इसके बाद मोतिहारी और फिर मुजफ्फरपुर में बेचा गया। अब मुजफ्फरपुर के गन्नीपुरा से किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके बाद खौफनाक कहानी सामने आई है। युवती ने बताया कि उसका अपहरण भागलपुर स्टेशन से ऑर्केस्ट्रा के संचालकों ने कर लिया था। उसने बताया कि घरवालों से गुस्सा होकर वो निकली थी। स्टेशन पर आगे की बात सोच ही रही थी कि किसी ने उसे बेहोश कर अगवा कर लिया।
30 हजार में हुआ सौदा
पीड़िता ने बताया कि अगवा करने के बाद उसे तीन बार बेचा जा चुका है। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई। अगवा करने वालों ने उसे जबरन ऑर्केस्ट्रा में नचवाया। उसने बताया कि पूर्णिया का एक ऑर्केस्ट्रा संचालक उसे 30 हजार रुपये में खरीदकर भागलपुर से अपने पास ले आया। फिर पूर्णिया के ऑर्केस्ट्रा संचालक ने मोतिहारी के दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के हाथों उसे बेच दिया। बीते 15 दिन पहले मोतिहारी के ऑर्केस्ट्रा संचालक महेश प्रसाद ने उसे मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में एक महिला के पास भेज दिया। यहीं से उसने इमरजेंसी सेवा पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।
मारपीट कराया जाता था शो
किशोरी ने बताया कि अगवा होने के बाद उसने शुरुआत में बचने की कोशिश की लेकिन सब असफल रहा। क्योंकि ऑर्केस्ट्रा में शो के पहले उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद शो के दौरान उसके इर्द-गिर्द हथियारों से लैस लोग रहते थे। उनलोगों ने साफ कह रखा था कि किसी भी प्रकार की चालाकी से उसकी जान जा सकती है। इसी डर से वो फंसी रही। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता कहलगांव में रहते हैं। वहां काजी मोहम्मदपुर थाना में उसके अपहरण का मामला दर्ज है।