Team Insider: पटना के सचिवालय थाने(secretariat police station) से एक महिला के साथ दुर्व्यवहार(misbehave) की घटना सामने आई है। साथ ही इसका वीडियो(video) भी खूब वायरल(viral) हो रहा है। मामला पटना सचिवालय थाना का है, जहां थाना प्रभारी एक महिला से अभद्र तरीके से बात करते दिख रहे हैं। यहीं नहीं सचिवालय के थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता ने उस महिला को थाना में बंद करने की धमकी भी दी। बता दें की वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा की प्रभारी उस महिला को लगातार थाने से बहार जाने को कह रहे हैं।
थाना प्रभारी ने दी धमकी
दरअसल एक महिला का मोबाईल चोरी हो जाता है। जिसके बाद महिला इसकी शिकायत थाने में करती है। शिकायत दर्ज होने के बाद जब महिला रिसीविंग माँगती है तो सचिवालय थाना प्रभारी महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही महिला को थाने में बंद करने को कहते हैं। बता दें की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि Insider Live नहीं करती।