बिहार के मोकामा शूटआउट कांड में पुलिस अब अपराधियों के परिवार वालों पर भी शिकंजा कस रही है। गैंगस्टर मोनू की पत्नी और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें : अब कितना अच्छा पहनने-बोलने लगी हैं… नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर फिर कही ऐसी बात
गुरुवार को जब बाढ़ एएसपी के नेतृत्व में आठ थानों की पुलिस मोनू के घर नोटिस चिपकाने पहुंची, तो वहां माहौल अचानक गर्म हो गया। जैसे ही पुलिस ने मोनू के घर के बाहर गिरफ्तारी से संबंधित नोटिस चिपकाया, उसकी पत्नी निशु कुमारी ने नोटिस को फाड़कर फेंक दिया, जबकि उसकी बहन नेहा कुमारी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की।
मोकामा शूटआउट मामले में मोनू फरार है। इसी केस में 24 जनवरी को उसके साथी सोनू की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन मोनू पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और अब उसके परिवार वालों पर भी शिकंजा कसकर दबाव बना रही है।
दरोगा सुजीत कुमार यादव के आवेदन पर मोनू की पत्नी और बहन के खिलाफ पचमहला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर मोनू के फरार रहने में उसके परिवार की भी भूमिका हो सकती है, इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।