Motihari News मोतिहारी के इंडो नेपाल बॉडर रक्सौल नगर परिषद के क्षेत्र के वार्ड 5 स्थित भवन में भारी बारिश को लेकर मरीज और डॉक्टर तबाह हैं। अस्पताल और ओपीडी मरीज वार्ड में पानी घुस गया है। क्सौल के डंकन अस्पताल भारत /नेपाल के मरीजों एवं एमरजेंसी इलाजो के लिए प्रसिद्ध है। मरीज अपने स्वास्थ्य लाभ को लेकर और नेपाल सीमा पर होने को लेकर पहुंचते है
बिहार के 12 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश, IMD का अलर्ट
पर लगातार वर्षा के कारण डंकन हॉस्पिटल पानी पानी हो गया है दो फिट तक पानी हर जगह जमा हो गया इमरजेंसी सेवा क्या सभी सेवाएं प्रभावित हो गई है। खुद की जिंदगी दाव पर लगा कर अपने मरीज का इलाज करा रहे है।
भारत नेपाल के मारीजो को खासा सुविधा के लिए प्रसिद्ध है डंकन अस्पताल जहाँ प्रतिदिन करीब 5 सौ मरीजों का इलाज के साथ प्रसव,ऑपरेशन आदि की सुविधा सस्ते दरों पर मिलती है। डंकन हॉस्पिटल में विदेश के डॉक्टर ज्यादातर इलाज करते है।






















