बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने गुरुवार को एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। सहनी ने न सिर्फ गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और अमित शाह में हिम्मत है तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान करें कि “नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”
मुकेश सहनी ने कहा, “हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया और मुझे उपमुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया। अगर अमित शाह जी में राजनीतिक साहस है तो वे भी खुलकर बता दें कि नीतीश कुमार NDA के सीएम उम्मीदवार हैं। लेकिन सच यह है कि भाजपा खुद इस बात को लेकर संशय में है। वे ‘चकरी की तरह घूम रहे हैं’, यानी फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं।”
आज PM मोदी की छपरा-मुज्जफ्फरपुर में रैली और जनसंबोधन.. अमित शाह जारी करेंगे NDA का घोषणापत्र
उन्होंने आगे कहा कि 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में ‘नीतीश फैक्टर’ हुआ करता था, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। उनके मुताबिक, “अब नीतीश कुमार फैक्टर नहीं, बल्कि एक फैक्ट्री बन गए हैं जो केवल वादे और घोषणाएं बनाती है। नीतीश कुमार का स्वास्थ्य भी पहले जैसा नहीं रहा और जनता भी उनके चेहरे से ऊब चुकी है।” सहनी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “हमारे लिए तो यह और भी अच्छा है कि नीतीश कुमार का चेहरा NDA के सामने रहे, क्योंकि बिहार की जनता अब उन्हें देखना नहीं चाहती। इससे विपक्ष को ही फायदा मिलेगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी घोषणाओं पर भी करारा प्रहार किया। सहनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री 2010 से अब तक बिहार के लिए जो घोषणाएं करते आ रहे हैं, उनका कोई हिसाब नहीं है। लेकिन आज तक किसी घोषणा को पूरा होते नहीं देखा गया। ये घोषणाएं सिर्फ चुनावी मंचों तक सीमित रह जाती हैं। ना अमित शाह, ना प्रधानमंत्री कभी नीतीश कुमार के साथ बैठकर यह समीक्षा करते हैं कि बिहार में उन वादों का क्या हुआ।”






















